लक्सर गोलीकांड में पुलिस की लापरवाही, एक एसआई और दो कांस्टेबल निलंबित

देहरादून/रुड़की।
पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर ले जाए जा रहे हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर एक उपनिरीक्षक (एसआई) और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को सौंपी गई है।

यह वारदात बुधवार दोपहर करीब एक बजे लक्सर–हरिद्वार हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर हुई। रुड़की कारागार में बंद मेरठ निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को धोखाधड़ी के एक मामले में लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाना था। चालक सहित छह पुलिसकर्मी उसे सरकारी टाटा सूमो वाहन से लेकर जा रहे थे।

ओवरब्रिज के बीच जाम लगने के कारण पुलिस वाहन को रोकना पड़ा। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो बाइकों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलीबारी में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं और वह वाहन के अंदर ही गिर पड़ा। दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं, जबकि अन्य बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल विनय त्यागी को तत्काल लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply