उत्तराखंड मौसम अपडेट: झमाझम बारिश से मिली राहत, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड । उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। देर रात हुई बारिश से पहाड़ से मैदान तक गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 18 जून तक राज्य में रुक-रुक कर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।