शोपीस बनी सोलर स्ट्रीट लाइटें फिर करेंगी अंधेरी गलियों को रोशन
अल्मोड़ा। जिले के 11 ब्लॉकों में लंबे समय से खराब पड़ी लगभग चार हजार सोलर स्ट्रीट लाइटें अब फिर से अंधेरे रास्तों और गलियों को रोशन करेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से उरेडा (UREDA) ने इन लाइटों के सुधारीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में 40 लाख रुपये की लागत से 600 खराब सोलर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा।
जिले के अधिकतर गांवों में सड़कों और पैदल रास्तों पर लंबे समय से अंधेरा पसरा हुआ है। राज्य और जिला योजना के तहत लगाई गई ये सोलर स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण केवल शोपीस बनकर रह गई थीं। इससे रात के समय ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों के साथ-साथ तेंदुओं के हमले का खतरा भी बढ़ गया था।
उरेडा द्वारा पहले चरण में खराब लाइटों की बैटरी, सोलर पैनल और एलईडी लाइट बदली जाएंगी। अंधेरे रास्तों के फिर से रोशन होने से न केवल लोगों की आवाजाही सुरक्षित होगी, बल्कि आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुओं की बढ़ती सक्रियता पर भी रोक लगेगी।
🔹 बैटरी और पैनल पर पांच साल की वारंटी
खराब सोलर स्ट्रीट लाइटों में लगाई जाने वाली बैटरियों पर पांच वर्ष की वारंटी दी जाएगी। यदि इस अवधि में बैटरी खराब होती है तो संबंधित कंपनी उसे बदलेगी। सोलर पैनल पर भी पांच साल की वारंटी होगी।
🔹 अधिकारी का बयान
जिला योजना के अंतर्गत 600 सोलर स्ट्रीट लाइटों के सुधारीकरण पर 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अन्य खराब स्ट्रीट लाइटों को भी जल्द ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

