बच्चे बिना लाइसेंस वाहन का प्रयोग न करें: सीओ शिवराज सिंह राणा
चंपावत। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से नगर के पीएमश्री जीजीआईसी विद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ शिवराज सिंह राणा ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया।
सीओ राणा ने बच्चों को बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना कानूनन अपराध है, जिस पर 25 हजार रुपये तक का चालान किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चे बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार का वाहन न चलाएं और अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें। वाहन चलाते समय लाइसेंस और इंश्योरेंस दोनों जरूरी हैं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में जान की सुरक्षा की जा सकती है।
नशा मुक्ति पर जोर देते हुए सीओ राणा ने कहा कि नशे से दूर रहना ही नहीं, बल्कि समाज को भी इसके प्रति जागरूक करना जरूरी है। यदि कहीं नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करने की अपील भी की गई।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य चंद्रकला टम्टा ने अमर उजाला फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की पाठशाला में दी गई जानकारी बच्चों के जीवन में व्यावहारिक और उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम में नमिता मुरारी, बीना जोशी, सुषमा पांडेय, रितु सिंह, विजेता राणा सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

