यूकेएसएसएससी ने आवेदन विंडो खोली, आवेदकों को मिला नया अवसर
देहरादून।
सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती के विशेष शिक्षक पदों के लिए उत्तराखंड में अर्हता नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। आयोग ने 12 सितंबर को विशेष शिक्षा शिक्षकों के 128 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए 17 सितंबर से 7 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए थे। संशोधन का अवसर 10 से 12 अक्तूबर के बीच दिया गया था।
इसी बीच सरकार ने सहायक अध्यापक विशेष शिक्षा पदों के लिए अर्हता में बड़ा परिवर्तन करते हुए भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) के डीएड (विशेष शिक्षा) डिप्लोमा को भी मान्यता दे दी। इस बदलाव की सूचना आयोग को भेजी गई, जिसके बाद आयोग ने आवेदन विंडो दोबारा खोलने का निर्णय लिया। अब अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के अनुसार, अर्हता मानकों में संशोधन के कारण यह प्रक्रिया पुनः शुरू की गई है। जहां पहले केवल डीएलएड धारक अभ्यर्थी पात्र थे, अब आरसीआई डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने पहले आवेदन किया था, वे अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि नई अर्हता लागू होने से कई अभ्यर्थियों के लिए अवसर बढ़े हैं, इसलिए आवेदन विंडो को फिर से खोला गया है। यह निर्णय राज्य में विशेष शिक्षा शिक्षक पदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि अधिक योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

