दून-मसूरी पर रहेगा विशेष फोकस, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून।
राज्य में शीतकालीन पर्यटन सीजन, क्रिसमस और नए वर्ष के उत्सवों के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। डीजीपी दीपम सेठ ने पूरे प्रदेश के कैफे, पब, बार, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट वेन्यू, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों का एक सप्ताह के भीतर फायर सेफ्टी ऑडिट करने के सख्त निर्देश दिए हैं। यह कदम हाल ही में गोवा के एक पब में हुए अग्निकांड की पृष्ठभूमि में उठाया गया है, जिसमें कई लोगों की जान गई थी।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में डीजीपी ने कहा कि दून-मसूरी, नैनीताल सहित पर्यटन स्थलों पर त्योहारों के समय भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से समन्वय बनाकर व्यापक फायर सेफ्टी जांच करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए।

ऑडिट के दौरान प्रत्येक प्रतिष्ठान में उपलब्ध फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता, क्रियाशीलता और पर्याप्तता की विस्तृत जांच की जाएगी। सार्वजनिक व वाणिज्यिक क्षेत्रों के सभी फायर हाईड्रेंट पूरी तरह सक्रिय हों, इसकी निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जहां कर्मचारियों को फायर सेफ्टी उपकरण चलाने का प्रशिक्षण नहीं है, वहां तत्काल प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया है।

आपात स्थिति में बाहर निकलने के रास्तों पर कोई अवरोध न हो, यह सुनिश्चित करना इस ऑडिट का प्रमुख भाग होगा। मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही डीजीपी ने शीतकालीन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, आपात प्रतिक्रिया तंत्र और यातायात नियंत्रण को मजबूत करने के लिए जिलों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए। गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने और एनडीपीएस एक्ट के तहत वाणिज्यिक मात्रा वाले मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने पर भी बल दिया गया।

पुलिस कर्मियों की पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाने, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पेशेवर अपराधियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू करने की तैयारी भी इस बैठक में की गई। आगामी पर्व और पर्यटन सीजन की भीड़ को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply