तीन थानों की पुलिस नहीं सुलझा पाई हत्या की पहेली
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा जिले के सांगण साहू गांव में हुई बुजुर्ग गंगा देवी की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है, लेकिन घटना के 25 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सफलता नहीं लगी है। तीन थानों की संयुक्त पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हैं, परंतु अब भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह मामला अब स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
14 नवंबर की रात 60 वर्षीय गंगा देवी की उनके घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हो चुका है कि उनकी मौत दबाव डालकर की गई हत्या का परिणाम है। घटना के बाद आरोपी उनके गले से गलोबंद (गले का जेवर) लेकर फरार हो गया था। हैरानी की बात यह रही कि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दो दिन बाद दी, जिससे शुरुआती महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा करने में पुलिस पिछड़ गई।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान कई बार वे खुलासे के करीब पहुँचे, लेकिन मजबूत साक्ष्य न मिलने के कारण आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। टीमों ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में कई बार तलाशी, पूछताछ और संदिग्धों की निगरानी की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं आया। यही वजह है कि हत्या का रहस्य अब भी जस का तस है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की धीमी जांच ने मामले को और उलझा दिया है। लोगों में यह चर्चा आम है कि यदि शुरू से ही तेजी और गंभीरता से जांच होती, तो आरोपी अब तक सलाखों के पीछे होता। वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
फिलहाल, गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। लोग प्रशासन से न्याय और त्वरित कार्रवाई की उम्मीद में हैं, जबकि पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगातार प्रयासरत हैं।

