सुप्रीम फैसला आज: बनभूलपुरा में जवानों की फौज तैनात
नैनीताल/हल्द्वानी।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई ने पूरे हल्द्वानी क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों को चरम पर पहुँचा दिया है। सुबह से ही बनभूलपुरा की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी नाकेबंदी, बैरिकेडिंग और चेकिंग की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं, और बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। स्थानीय लोगों को भी केवल लोकल आईडी दिखाने पर ही प्रवेश मिल रहा है।
यह मामला अत्यधिक संवेदनशील है क्योंकि इसमें रेलवे ने करीब 29 हेक्टेयर भूमि—गफूर बस्ती, इंदिरा नगर, नई बस्ती और रेलवे लाइन से लगे अन्य क्षेत्रों—पर दावा किया है। यहाँ 40–50 वर्ष से रह रही आबादी द्वारा किए गए निर्माण को रेलवे अवैध बता चुका है। इस संबंध में 2022 में दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रभावित लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जिसकी सुनवाई आज दोपहर बाद होगी। मामला 4365 मकानों और उनमें रहने वाले हजारों परिवारों की किस्मत का फैसला तय कर सकता है।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। क्षेत्र में लगभग 800 से अधिक पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती की गई है। तीन एएसपी, चार सीओ, 12 थानाध्यक्ष, 45 एसआई/एएसआई, 400 से अधिक पुलिसकर्मी, PAC की तीन कंपनियाँ, फायर यूनिट, टियर गैस यूनिट और ड्रोन भी निगरानी में लगे हैं। मंगलवार देर तक रेलवे स्टेशन से लेकर ढोलक बस्ती, लाइन नंबर 17, इंदिरा नगर, बिलाली मस्जिद और ताज चौराहे तक फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी निगरानी भी लगातार जारी है।
संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने बिलाली मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिम सहित 20 लोगों को पाबंद किया है। पिछले दिनों उनसे सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ भी की थी। इसके अलावा 15 संदिग्धों को देर शाम गिरफ्तार किया गया, जिनमें पिछले वर्ष हुए बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी भी शामिल हैं। अफवाहें फैलाने वालों पर विशेष नजर की जा रही है।
सुनवाई के दिन बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी स्कूल—जीआईसी, जीजीआईसी, जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थान—बंद रखे गए हैं। बसों से आने-जाने वाले छात्रों के लिए भी आज अवकाश घोषित किया गया है। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी पूरे दिन बंद रहेगा। ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं और लोगों को गौला बाईपास के रास्ते से ही आवाजाही करनी होगी।
इसके अलावा, बुधवार सुबह छह बजे से बिना पहचान पत्र किसी भी व्यक्ति का बनभूलपुरा में प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। खुफिया तंत्र भी क्षेत्र की जमीनी स्थिति को समझने और संभावित जोखिमों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने में जुटा हुआ है। पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है

