कोटद्वार में अतिक्रमण हटाओ अभियान
कोटद्वार।
पुलिस, राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार शाम को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान गोखले मार्ग पर टीम के पहुंचते ही फल-सब्जी बेचने वाले कई विक्रेता अपनी रेहड़ी और ठेली लेकर भाग निकले।
इस अभियान का नेतृत्व नायब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी और सहायक नगर आयुक्त अजय कुमार अष्टवाल ने किया। टीम ने स्टेशन रोड पर एक होटल के सामने नाली में गंदगी पाए जाने पर होटल स्वामी का एक हजार रुपये का चालान काटा। सफाई निरीक्षक परमीत कुमार ने बताया कि कुल सात लोगों के चालान काटकर उनसे 4000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, एसआई विनोद चपराना समेत पुलिस और नगर निगम के कर्मी भी मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य नगर में साफ-सफाई बनाए रखना और अतिक्रमण पर अंकुश लगाना बताया गया।

