सचिवालय में बड़े पैमाने पर तबादले
देहरादून। उत्तराखंड शासन में लगातार दूसरे दिन बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। समीक्षा अधिकारियों, सहायक समीक्षा अधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों के 95 तबादलों के बाद शुक्रवार को सचिवालय प्रशासन ने 68 अनुभाग अधिकारियों, अनुसचिवों और उपसचिवों के भी स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। इनमें कई अधिकारी ऐसे थे जो पांच वर्ष से अधिक समय से एक ही अनुभाग या विभाग में तैनात थे।
सचिव सचिवालय प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 18 अनुभाग अधिकारियों, 28 अनुसचिवों और 22 उपसचिवों को तुरंत प्रभाव से नए विभागों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। लंबे समय से एक ही स्थान पर काम कर रहे अधिकारियों को बदलने का उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता और कार्यप्रणाली में सुधार लाना बताया जा रहा है। वहीं, कुछ अधिकारी जो बाध्य प्रतीक्षा में थे, उन्हें भी नए अनुभाग आवंटित कर दिए गए हैं।
उधर, जिन आरओ, एआरओ और कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादले एक दिन पहले हुए थे, उनमें से कुछ अधिकारी अपने तबादले रद्द कराने के प्रयास में लगे हुए हैं। हालांकि सचिवालय प्रशासन नई तबादला नीति के तहत इन सभी तबादलों को सख्ती से लागू करने के पक्ष में है।
प्रदेश सरकार का यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था में संतुलन बनाने और लम्बे समय से एक ही विभाग में टिके कर्मचारियों की स्थिति में बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

