सीएम धामी से मिला भारत दर्शन दल

देहरादून। नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्रों ने भेंट कर प्रेरणादायक संवाद किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों को समय प्रबंधन, आत्मविश्वास और सतत प्रयास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी गलतियों को सुधारना और लक्ष्य पर केंद्रित रहना बेहद आवश्यक है।

उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए उपयोगी अनुभवों के द्वार खोलते हैं, और राज्य सरकार जल्द ही ऐसे कार्यक्रमों का विस्तार राज्य स्तर पर भी करेगी। धामी ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए उनका पहला शैक्षणिक सफर खटीमा से सागर तक का था, जिसने उन्हें निरंतर सीखने की प्रेरणा दी।

सीएम ने स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए कहा कि हर मनुष्य के भीतर असीम शक्ति निहित है, जिसे पाने के लिए आत्मविश्वास, एकाग्रता और लगातार प्रयास जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई का समय अमूल्य होता है और इसे अनुशासन, परिश्रम और स्पष्ट लेखन शैली के साथ उपयोग में लाना चाहिए। चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा से ही व्यक्ति मजबूत बनता है, इसलिए उनसे घबराना नहीं चाहिए।

कार्यक्रम में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply