नगर पालिका बोर्ड बैठक में ईओ पर भड़के सभासद, विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप

मुनिकीरेती-ढालवाला नगर पालिका की बोर्ड बैठक में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सभासदों ने कार्यकारी अधिकारी (ईओ) पर विकास कार्यों में बाधा डालने और मनमानी करने के आरोप लगाए।

बैठक के दौरान सभासद बृजेश गिरी ने विरोध स्वरूप बैठक के एजेंडे की प्रतियां फाड़ दीं और ईओ की कार्यशैली पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि ईओ की वजह से नगर क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं।

बैठक में खारास्रोत क्षेत्र स्थित शराब के ठेके को बंद करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने भी ईओ की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की।

 

Leave a Reply