मेरठ: आस्था हत्याकांड में पिता भी आरोपी, मां ने हत्या के बाद दी थी सूचना

मेरठ में 17 वर्षीय इंटर की छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता रमेश को भी साजिशकर्ता माना है। रमेश सीआरपीएफ में कार्यरत और छत्तीसगढ़ में तैनात है। पुलिस के अनुसार, मां राकेश देवी ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और इसके बाद पति रमेश को फोन कर जानकारी दी थी।

हत्याकांड की प्रमुख जानकारी:

  • घटना में मां, दो मामा, दो ममेरे/मौसेरे भाई और एक नाबालिग आरोपी शामिल।
  • छात्रा की गर्दन दरांती से काटकर धड़ को बहादरपुर रजबहे और सिर को जानी गंगनहर में फेंका गया।
  • दरांती और शव फेंकने में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद।
  • पिता पर शव छिपाने की साजिश में शामिल होने का आरोप, वांछित घोषित।
  • मृतका के कपड़ों में मिले मोबाइल नंबर से पहचान हुई।
  • हत्या का कारण छात्रा की एक किशोर मित्र से सोशल मीडिया पर दोस्ती और संपर्क बताया गया।
  • किशोर मित्र की सूचना पर शव की पहचान और हत्याकांड का खुलासा हुआ।
  • मृतका के चचेरे भाई ने अंतिम संस्कार में मुखाग्नि दी।
  • एक आरोपी मौसेरे भाई गौरव फरार, पुलिस तलाश में।

Leave a Reply