कश्मीर में शुरू हुई पहली वंदे भारत ट्रेन, आम यात्रियों ने किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने चिनाब रेल पुल और कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया। शनिवार को आम लोगों ने पहली बार इस ट्रेन में यात्रा की।

कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रा समय छह घंटे से घटकर लगभग तीन घंटे हो गया है। यात्रियों ने इसे हवाई यात्रा का बेहतर विकल्प बताया है।

वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल:

  • ट्रेन 26041: कटरा से 8:10 AM → बनिहाल 10:00 AM → श्रीनगर 11:10 AM
  • ट्रेन 26403: कटरा से 2:55 PM → बनिहाल → श्रीनगर 6:00 PM
  • ट्रेन 26402 (वापसी): श्रीनगर से 2:00 PM → बनिहाल 3:10 PM → कटरा 5:05 PM
  • ट्रेन 26404 (वापसी): श्रीनगर से 8:00 AM → बनिहाल 9:02 AM → कटरा 11:05 AM

किराया:

  • चेयर कार: ₹715
  • एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹1320

इस नई सेवा के साथ जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब चार हो गई है। इससे पहले दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा के बीच चल रही थीं।

Leave a Reply