विकास सूत्रों की रैकिंग में पौड़ी को पीछे छोड़ टिहरी बना नंबर वन

देहरादून। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के निर्धारित विकास सूत्रों की रैकिंग में प्रदेश के 13 जिलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है। जनवरी तक पौड़ी जिला रैकिंग में शिखर पर पहुंचा था, मगर एक माह के भीतर 32 मदों में से 29 में ए ग्रेड प्राप्त कर टिहरी ने नौवें स्थान से लंबी छलांग लगाते हुए अव्वल स्थान प्राप्त कर लिया है।

अपने जिले की रैकिंग में सुधार से उत्साहित टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने ट्वीट कर टिहरीवासियों को बधाई दी और पीएम मोदी को इसका श्रेय दिया तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर दीं।अर्थ एवं संख्या विभाग के 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन अधिष्ठान प्रत्येक महीने जिलावार रैकिंग जारी करता है।

रैकिंग रिपोर्ट बताती है कि वित्तीय वर्ष के दौरान किस महीने तक कौन सा जिला किस विकास सूत्र में सर्वोत्तम स्थान पर है और कहां कमजोर रहा जहां उसे सुधार की जरूरत है। अप्रैल से जनवरी तक की रिपोर्ट में पौड़ी जिला विकास लक्ष्यों के 33 मदों में से 28 में ए ग्रेड प्राप्त कर पहले स्थान पर रहा था लेकिन फरवरी में उसे टिहरी जिले ने पछाड़ दिया जबकि जनवरी तक टिहरी जिला 10वें स्थान पर था। 32 में से नौ मदों में उसका बी ग्रेड था।

चंपावत जिले की रैकिंग में भी कमाल का सुधार दिखा। जिले ने पांच अंकों की छलांग लगाते हुए प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर रहे ऊधमसिंहनगर को भी पीछे छोड़ दिया। फरवरी में ऊधमसिंहनगर की रैकिंग दूसरे स्थान से खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गई। मामूली सुधार के साथ देहरादून जिले की रैकिंग छठे से पांचवें स्थान पर पहुंची। फरवरी में भी हरिद्वार सबसे आखिरी पायदान पर रहा।

13 जिलों की तुलनात्मक रैकिंग

रैकिंग अप्रैल-जनवरी अंक प्रतिशत
1 पौड़ी 89.52
2 ऊधमसिंहनगर 88.57
3 चमोली 86.67
4 उत्तरकाशी  86.67
5 अल्मोड़ा 85.29
6 देहरादून 85.19
7 नैनीताल 84.26
8 बागेश्वर 83.81
9 रुद्रप्रयाग 83.33
10 टिहरी 83.33
11 चंपावत 83.33
12 पिथौरागढ़ 78.10
13 हरिद्वार 75.24

 

रैकिंग अप्रैल-फरवरी अंक प्रतिशत
1 टिहरी 96.08
2 रुद्रप्रयाग 95.10
3 पौड़ी 91.43
4 चंपावत 90.02
5 देहरादून 89.81
6 ऊधमसिंहनगर 88.57
7 नैनीताल 87.96
8 अल्मोड़ा 87.25
9 चमोली 85.71
10 उत्तरकाशी 84.76
11 पिथौरागढ़ 84.76
12 बागेश्वर 80.00
13 हरिद्वार 75.24

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए टिहरी के मेरे सभी भाइयों और बहनों को बहुत-बहुत बधाई। यह विकास के प्रति आपकी लगन और परिश्रम का सुफल है। – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

टिहरी जनपद के सभी भाई बहनों को बहुत-बहुत बधाई। यह देखकर खुशी होती है कि आज विकास, आधुनिकता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन गया। टिहरी गढ़वाल के सभी भाई बहनों की ओर से प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद करती हूं। – माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद टिहरी

गरीबी हटाओ, किसान मित्र, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, जन-जन का स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, एससी-एसटी एवं ओबीसी कल्याण, महिला और बाल कल्याण, ग्रामीण ऊर्जा, लघु उद्योग, राष्ट्रीय बचत, ग्रामीण सड़क, पर्यावरण एवं वन वृद्धि, श्रमिक कल्याण, सबके लिए शिक्षा, बस्ती सुधार, युवा विकास, ई-शासन, पिछड़ा क्षेत्र विकास, सामाजिक सुरक्षा।

ये प्रमुख योजनाएं

राष्ट्रीय ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन, जलजीवन मिशन, पीएम आवास शहरी व ग्रामीण, बाल प्रतक्षिण, पीएम मातृत्व वंदना योजना, लघु उद्यमों की स्थापना, पीएमजीएसवाई, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, शुद्ध जमा राशि, बायोगैस संयंत्र आदि।

Leave a Reply