दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या

देहरादून | देहरादून के इंदिरा नगर स्थित दून क्लब के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा बरसाकर हत्या कर दी। दोनों के बीच मामूली विवाद के बाद पहले शिबरन घायल हुआ, जिसे संतोष स्कूटर पर बैठाकर अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन रोजगार तिराहे के पास पहुंचते ही शिबरन ने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष पर कई वार कर दिए।

स्थानीय लोग संतोष को तत्काल कोरोनेशन अस्पताल लेकर गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संतोष के भाई राहुल साहू ने डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शिबरन को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply