उत्तराखंड में आज मनाया जाएगा यूसीसी दिवस, सीएम धामी बोले—जनता से किया गया वादा हुआ पूरा
देहरादून।
उत्तराखंड में आज समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता से यूसीसी लागू करने का जो वादा किया था, उसे अपने संकल्प के अनुरूप पूरा किया गया है। 27 जनवरी को यूसीसी लागू होने का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया गया था और आजादी के बाद पहली बार उत्तराखंड ने इसे लागू कर देश को नई दिशा दी है। देवभूमि उत्तराखंड से समानता, न्याय और सामाजिक समरसता का संदेश पूरे देश में गया है।
सीएम धामी ने बताया कि यूसीसी के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्यभर में यूसीसी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी जनपदों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, जनसंवाद और महिला सशक्तीकरण से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूसीसी सामाजिक समानता और सभी नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में एक दूरगामी और प्रभावशाली कदम साबित हुआ है।
चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस वर्ष यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठकें की जाएंगी।
पिछले वर्ष के अनुभवों और सुझावों के आधार पर इस बार सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और आपदा प्रबंधन जैसे सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

