आरटीई में 1202 आवेदन में से 51 निरस्त

काशीपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अपवंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए ऑनलाइन जमा 1202 आवेदन पत्रों में से जांच उपरांत 51 आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए।

अब निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए दो जून को लॉटरी प्रक्रिया होगी। बीआरसी कार्यालय में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का कार्य देख रहे अनिल कुमार ने बताया कि 4 जून को लॉटरी का परिणाम उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा।

साथ ही पोर्टल पर भी परिणाम उपलब्ध होगा। परिणाम घोषित होने के बाद 5 से 15 जून तक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया का कार्य होगा।

Leave a Reply