भाजपा संगठन में बड़े बदलाव के संकेत, चुनाव में विवादित चेहरों से बनाएगी दूरी
प्रदेश । प्रदेश भाजपा संगठन में बड़े बदलाव की आहट तेज हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर नए कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब राज्य इकाई में भी परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए विवादित चेहरों को फ्रंट पर लाने से परहेज करेगी और साफ-सुथरी छवि व लोकप्रिय नेताओं को आगे बढ़ाएगी।
उत्तराखंड में पिछले नौ वर्षों से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी जीत की रणनीति पर काम कर रही है। संगठन चाहता है कि चुनाव के दौरान कोई भी कमजोर कड़ी सामने न आए। इसी कारण सातों मोर्चों के अध्यक्षों और उनकी टीमों की घोषणा के बाद अब ऐसे नेताओं को बदलने की कवायद शुरू हो गई है, जिनका नाम पहले या हाल में विवादों से जुड़ा रहा है।
राष्ट्रीय नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है कि चुनाव के समय विवादित चेहरे आगे न दिखें। इसके साथ ही संगठन में युवाओं को तवज्जो देने की नीति को और मजबूत किया जाएगा। हाल के बदलावों में भी युवाओं को प्रमुख भूमिका दी गई है। आने वाले समय में दूसरी पंक्ति के नेताओं को आगे लाकर न केवल युवाओं और नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, बल्कि भविष्य के नेतृत्व की मजबूत लाइन भी तैयार की जाएगी।

