उत्तराखंड परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों की वर्दी और रैंक में बड़ा बदलाव

उत्तराखंड  ।   उत्तराखंड  परिवहन विभाग के प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट) कर्मियों की वर्दी में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड मोटर वाहन नियमावली, 2011 के नियम 229 में संशोधन का ड्राफ्ट जारी किया गया है, जिस पर 15 जनवरी तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। संशोधन लागू होने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान, रैंक और अनुशासन में एकरूपता आएगी।

नए नियमों के तहत विभिन्न पदों के नाम, रैंक तथा उनके लिए ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन वर्दी निर्धारित की गई है। वर्दी में खाकी शर्ट, पुलिस पैटर्न की पैंट, उत्तराखंड परिवहन का मोनोग्राम लगी टोपी, कंधे के बैज, शोल्डर स्ट्रैप, रैंक चिह्न, क्रॉस बेल्ट, जूते, मोजे और नाम पट्टिका अनिवार्य होगी। वरिष्ठ पदों के लिए पीले धातु के स्टार, अशोक चिह्न और विशेष बैज का भी प्रावधान रहेगा।

इसके साथ ही पदनामों में भी बदलाव किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) का नाम बदलकर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) किया जाएगा। प्रवर्तन पर्यवेक्षक के स्थान पर ट्रांसपोर्ट असिस्टेंट इंस्पेक्टर और प्रवर्तन सिपाही के स्थान पर परिवहन सिपाही पदनाम होगा। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर जैसे नए पद को भी नियमावली में जोड़ा गया है।

गर्मियों में हल्की खाकी वर्दी और सर्दियों में फुल स्लीव एंगोला शर्ट, ऊनी मोजे और खाकी जैकेट निर्धारित की गई है, जबकि टोपी, बैज, सीटी, क्रॉस बेल्ट और नाम पट्टिका दोनों मौसमों में समान रहेंगी।

Leave a Reply