सरकार ने कलाकारों और लेखकों की वृद्धावस्था पेंशन दोगुनी की
देहरादून। राज्य सरकार ने कलाकारों और लेखकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी वृद्धावस्था पेंशन को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है। इस संबंध में धामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट में प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश की सांस्कृतिक परंपराओं, ऐतिहासिक लोक कलाओं, गीतों, नृत्यों, वाद्ययंत्रों और साहित्य को जीवित रखने तथा उनके प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले कलाकारों और लेखकों को वर्तमान में तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही थी। यह पेंशन वर्ष 2010 में निर्धारित की गई थी।
सरकार का कहना है कि वर्ष 2010 की तुलना में वर्तमान समय में महंगाई दर काफी बढ़ चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए संस्कृति विभाग ने वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों एवं लेखकों की मासिक पेंशन को बढ़ाकर छह हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही उत्तराखंड वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों व लेखकों को मासिक पेंशन (संशोधन) नियमावली, 2025 के प्रख्यापन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

