कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। शनिवार को राजधानी नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि देशहित से जुड़े कई राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा को लेकर जो योजनाएं बनाई जा रही हैं, उससे लाखों मजदूरों की आजीविका पर संकट आ सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मनरेगा को कमजोर करने का खतरनाक लक्ष्य तय किया है।
कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी और सरकार की इन नीतियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। बैठक में आगामी राजनीतिक रणनीति और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक विषयों पर भी मंथन किए जाने की संभावना है।

