क्रिसमस और नए साल को लेकर औली में बढ़ी रौनक, होटलों में 60% से अधिक बुकिंग
चमोली । चमोली जिले के औली में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। औली के होटलों में 60 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है और हर दिन बुकिंग का ग्राफ बढ़ रहा है।
गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के औली स्थित स्की रिजॉर्ट, नंदा देवी और क्लाउड इन गेस्ट हाउस पूरी तरह फुल हो चुके हैं। 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक सभी कमरे बुक हैं। जीएमवीएन के ज्योतिर्मठ स्थित गेस्ट हाउसों में भी पर्यटकों ने बुकिंग करानी शुरू कर दी है। इन गेस्ट हाउसों में करीब 300 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है।
औली में निजी होटलों में भी करीब 60 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। जीएमवीएन और निजी होटलों को मिलाकर औली में एक हजार से अधिक पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है। इसके अलावा हट और टेंट की भी व्यवस्था उपलब्ध है। औली से नीचे सुनील और टीवी टावर क्षेत्र में भी कई होटल हैं, जहां पर्यटकों के ठहरने की संभावना है।
औली होटल एसोसिएशन के अनुसार यदि बर्फबारी होती है तो सभी होटल जल्द ही फुल हो जाएंगे। नए साल के जश्न के लिए होटलों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर को बोन फायर, म्यूजिक और पारंपरिक पहाड़ी भोजन की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें कोदे की रोटी, चैंसा, काफली और झंगोरे की खीर जैसे व्यंजन शामिल होंगे।
हालांकि अभी औली में बर्फबारी नहीं हुई है, फिर भी वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटक घुड़सवारी और चेयर लिफ्ट का आनंद ले रहे हैं और मौसम बदलने के साथ बर्फबारी की उम्मीद जता रहे हैं।

