दिव्यांग दंपती से अभद्रता और सार्वजनिक नल से पानी लेने पर रोक, गुहार लेकर तहसील पहुंचे पीड़ित

देहरादून  ।  देहरादून जिले के विकासनगर तहसील अंतर्गत कालसी क्षेत्र के ग्राम आरा में एक दिव्यांग दंपती के साथ अभद्रता और सार्वजनिक नल से पानी लेने पर रोक लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपती अपनी शिकायत लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे और कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठ गए।

75 वर्षीय दिव्यांग दल्लू दास और उनकी पत्नी सल्लो देवी ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। साथ ही, गांव के सार्वजनिक नल से पीने और पानी भरने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

तहसील कार्यालय में बैठे दंपती पर उप जिलाधिकारी प्रेमलाल की नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने उनकी समस्या सुनी। शिकायत मिलते ही उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को मौके पर जाकर जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply