क्रिसमस और नए साल पर औली में GMVN की बुकिंग फुल, पर्यटक मौसम अपडेट लेकर कर रहे यात्रा की तैयारी
ज्योतिर्मठ (चमोली)। उत्तराखंड के विख्यात पर्यटन स्थल औली में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए इस बार भी पर्यटकों का उत्साह चरम पर है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ के अनुमान को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के गेस्ट हाउस पहले ही पूरी तरह बुक हो चुके हैं। हर साल की तरह इस बार भी औली की सुंदर वादियां, बर्फ से ढके ढलान और रोमांचक वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
औली आने वाले सैलानियों की पहली पसंद हमेशा से जीएमवीएन के गेस्ट हाउस रहे हैं, जहां एडवांस बुकिंग की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस बार भी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के सभी कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह के लिए हर कमरे की बुकिंग पूरी हो चुकी है और अब कोई भी खाली कमरा उपलब्ध नहीं है।
इसके चलते बड़े पैमाने पर पर्यटक निजी होटलों और होमस्टे से संपर्क कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह ने बताया कि नए साल के स्वागत से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि पर्यटकों की बड़ी संख्या अभी मौसम की स्थितियों पर नज़र बनाए हुए है। यदि मौसम अनुकूल रहा और समय रहते बर्फबारी हुई, तो क्रिसमस से नए साल तक औली में पर्यटकों की रिकार्ड संख्या देखने को मिल सकती है।
औली में हर वर्ष दिसंबर के अंतिम दिनों में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। मनोरम प्राकृतिक सुंदरता, स्कीइंग ढलान और साफ आसमान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। स्थानीय होटल कारोबारी और पर्यटन पेशेवरों का मानना है कि इस बार बुकिंग के शुरुआती रुझानों से साफ है कि औली में पर्यटकों का दबाव पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रहने वाला है।
इस बीच राज्य पर्यटन विभाग ने भी यात्रियों से मौसम अपडेट लेते रहने, सड़क स्थितियों की जानकारी रखने और आवश्यक बुकिंग पहले से सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि क्रिसमस और नए साल के जश्न में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

