2027 विधानसभा चुनाव रणनीति पर मंथन, हाईकमान ने प्रदेश नेताओं से लिया फीडबैक

देहरादून । देहरादून  में कांग्रेस की संगठनगत गतिविधियों और आगामी चुनावी चुनौतियों के बीच 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी नेतृत्व ने काम तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में प्रदेशभर से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हाईकमान ने स्पष्ट संदेश दिया कि आगामी चुनाव केवल संगठन की ताकत पर नहीं, बल्कि जनता के मुद्दों पर सीधी पहुंच और भरोसेमंद संवाद के आधार पर लड़े जाएंगे।

मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से राज्य में पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों से जुड़े विस्तृत विवरण मांगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को जनता के बीच गहराई से जुड़ना होगा और बढ़ती समस्याओं, महंगाई, रोजगार, पलायन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को केंद्र में रखकर संगठनात्मक अभियान को आगे बढ़ाना होगा। हाईकमान ने प्रदेश नेताओं को निर्देश दिया कि 2027 की रणनीति को ध्यान में रखते हुए एक ठोस रोडमैप तैयार किया जाए, जिसका क्रियान्वयन बूथ स्तर तक सुनिश्चित हो।

बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रदेश के सभी नेताओं और पदाधिकारियों की पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी अनिवार्य होगी। हाईकमान ने कहा कि यदि संगठन को मजबूत करना है, तो उसे बूथ स्तर से ही नई ऊर्जा और सामूहिकता के साथ आगे बढ़ना होगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ समितियों को मजबूत करने, नए सदस्यों को जोड़ने और पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने पर बल दिया जाएगा।

संगठन पुनर्गठन पर भी बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के गठन और अन्य संगठनात्मक कमेटियों की संरचना पर हाईकमान ने प्रदेश नेतृत्व से विस्तृत स्थिति रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि इन्हें जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाए। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यदि संगठनात्मक ढांचा व्यापक, मजबूत और सुव्यवस्थित होगा तो 2027 के चुनावों में बेहतर मुकाबला किया जा सकेगा।

नई दिल्ली की इस बैठक को उत्तराखंड कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाईकमान द्वारा दिए गए निर्देश अब सीधे जिलों, ब्लॉकों और बूथ स्तर तक लागू किए जाएंगे। पार्टी रणनीतिक रूप से जनता तक पहुंच बढ़ाने, सरकार के खिलाफ मुद्दों को मजबूत ढंग से उठाने और संगठन को एकजुट कर तेज गतिविधियों के माध्यम से राज्य में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू करेगी।

Leave a Reply