दुकान के बाहर सो रहा था फक्कड़ बाबा, अज्ञात युवक ने तीन बार किया लगातार हमला

ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम गद्दी के समीप तिराहे पर संचालित एक दुकान के बाहर सो रहे एक फक्कड़ बाबा पर अज्ञात युवक ने हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक पहले दुकान के बाहर फर्श पर सो रहे बाबा को देख रहा है। उसके बाद पास में पड़ी ईंट को उठाता है और बाबा के सिर पर हमला कर देता है।

युवक तीन बार लगातार हमला करता है। जब तक बाबा कुछ कर पाते युवक फरार हो गया। घटना दस मार्च की देर रात करीब 11:45 बजे की है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आसपास क्षेत्र में कई संदिग्ध लोग घूम रहे हैं।

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से किसी का सत्यापन नहीं हो रहा है। इसके चलते धार्मिक क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी का पता चल जाएगा।

Leave a Reply