दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
देहरादून।देहरादून में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा है। जांच में पता चला कि इनमें से एक महिला कोविड अवधि के दौरान अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत आई थी और यहां आने के बाद उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए हिंदू महिला भूमि शर्मा के नाम से आधार, पैन कार्ड सहित कई फर्जी दस्तावेज बनवा लिए थे। यही नहीं, भारत में रहने को आसान बनाने के लिए उसने देहरादून के एक हिंदू युवक से विवाह भी कर लिया था। पुलिस सत्यापन के दौरान जब यह पूरा मामला उजागर हुआ तो महिला को फर्जी दस्तावेज तैयार करने और अवैध रूप से भारत में रहने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने में महिला की मदद करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी बांग्लादेशी महिला, जो वर्ष 2023 में अवैध रूप से भारत आई थी और मजदूरी का काम कर रही थी, उसे हिरासत में लेकर प्रक्रिया के अनुसार बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई ऑपरेशन कालनेमि के तहत की गई है, जिसके अंतर्गत इससे पहले भी जनपद में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं, नकली दस्तावेज बनाकर रहने वाले 8 बांग्लादेशी नागरिकों पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है।

