बच्चों को बांटे एक्सपायरी चिप्स
देहरादून। हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों को नाश्ते के रूप में दिए गए पैकेटों में एक्सपायरी डेट के चिप्स पाए गए। भोजन सामग्री की खराब गुणवत्ता को लेकर कुछ बच्चों ने शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और तेजी से सभी पैकेट वापस लेकर नए पैकेट उपलब्ध कराए गए।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे एक्सपायरी डेट वाले चिप्स दिखाते नजर आते हैं। समारोह में कई स्कूली बच्चे शामिल हुए थे और मंच पर विधायक मदन कौशिक, मयूर अनीता शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के बाद बच्चों को नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए थे, जिनमें से कई पैकेटों की अवधि समाप्त हो चुकी थी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया, तुरंत सभी संदिग्ध चिप्स पैकेट वापस ले लिए गए और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी गंभीर लापरवाही न हो सके।
घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठा दिए हैं और बच्चों को दी जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की सख्त जांच की आवश्यकता को उजागर किया है।

