साइकिल रेस के दौरान दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से बच्चे के पैर कुचले, अस्पताल में भर्ती

रुद्रप्रयाग। जिले में मंगलवार को आयोजित साइकिल रेस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक पिकअप वाहन ने रेस में भाग ले रहे बच्चे को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (UK13 CA 0741) अचानक रेस के ट्रैक पर आ गया और उसने साइकिल चला रहे बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चा सड़क पर गिर पड़ा और वाहन उसके पैरों के ऊपर से गुजर गया। हादसे में बच्चे के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए।

घटना की सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी और डीडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने घायल बच्चे को अपने वाहन से तुरंत माधव आश्रम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से रेस आयोजकों की जिम्मेदारी तय करने और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की मांग की है।

 

Leave a Reply