किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की तलाश
देहरादून।नगर कोतवाली क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से किशोरी का कोई पता नहीं चल सका है, जबकि पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है।
रोड़ीबेलवाला क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बेटी शनिवार दोपहर से लापता है। परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कर्तिक नाम का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस की टीम किशोरी की तलाश में जुटी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

