उद्योगपति सुधीर विंडलास को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 22 माह बाद मिली जमानत

देहरादून । देहरादून के उद्योगपति और रियल एस्टेट कारोबारी सुधीर विंडलास को करीब 22 माह बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। करोड़ों रुपये के भूमि घोटाले और फर्जीवाड़े के आरोप में दिसंबर 2023 से जेल में बंद विंडलास को मंगलवार को राहत मिली।

यह मामला जोहरी गांव की जमीन से जुड़ा है। शिकायतकर्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि विंडलास और उनके सहयोगियों ने उनकी मां और दिवंगत भाई के नाम दर्ज जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए ट्रांसफर करवा लिया।

प्रारंभिक शिकायत राजपुर थाना में दर्ज की गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। दिसंबर 2023 में सीबीआई ने सुधीर विंडलास को गिरफ्तार किया था।

इस दौरान हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका तीन बार खारिज की। अंततः सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राहत देते हुए जमानत मंजूर कर दी।

इधर, सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू की है। ईडी ने जमीन सौदे से जुड़ी लगभग ₹2.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

खबर लिखे जाने तक सुधीर विंडलास की रिहाई के आदेश जेल प्रशासन को प्राप्त नहीं हुए थे।

यह मामला उत्तराखंड के रियल एस्टेट जगत में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि विंडलास समूह राज्य की कई बड़ी आवासीय और निर्माण परियोजनाओं में सक्रिय माना जाता है।

 

Leave a Reply