जज्बा…83 वर्षीय महिला ने की बंजी जंपिंग, शिवपुरी में 117 मीटर ऊंचाई से कूदकर सबको चौंका दिया
ऋषिकेश | ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ओलेना बायको ने ऐसा कारनामा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया। ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में स्थित एक बंजी जंपिंग सेंटर पर उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर सभी को दंग कर दिया।
यह वीडियो 13 अक्तूबर का बताया जा रहा है, जिसमें ओलेना बायको हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ बंजी प्लेटफॉर्म से नीचे कूदती दिखाई दे रही हैं। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग उनकी हिम्मत को सलाम करते नजर आए।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा — “उम्र सिर्फ एक संख्या है।” कुछ ने उन्हें “प्रेरणा की मिसाल” बताया।
ओलेना बायको के इस साहसिक कदम ने साबित कर दिया कि अगर हौसला मजबूत हो तो उम्र कभी भी सपनों के बीच दीवार नहीं बन सकती।

