थप्पड़ का बदला लेने के लिए की दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार । हरिद्वार  के बहादराबाद थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। विवाद के बाद युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी के अनुसार, सोमवार को रुपयों के विवाद में हुई हत्या के मामले में आरोपी रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने दोस्त सौरभ पर घर में घुसकर कई बार चाकू से वार किए थे, जिससे सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 12 अक्तूबर की शाम दोनों ने महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर शराब पी थी। इसके बाद अंबेडकर नगर मार्केट में दोनों के बीच 1200 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया था। बदला लेने की नीयत से रोहित घर गया, चाकू लेकर लौटा और सौरभ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

Leave a Reply