सोशल मीडिया पर पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी से नाराज लोगों का आईएसबीटी चौकी पर हंगामा, मुकदमा दर्ज

देहरादून। सोशल मीडिया पर पैगंबर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुधवार रात आईएसबीटी चौकी पर हंगामा हो गया। पुलिस ने आरोपी संदीप राठौर के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी सेलाकुई क्षेत्र का निवासी है। सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी तेजी से फैल गई, जिससे नाराज लोग आईएसबीटी चौकी पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।

पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपी की तलाश की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई भी मामले पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply