जोशियाड़ा हेली सेवा पांच माह से ठप, आपात स्थितियों में बढ़ रही परेशानी
उत्तरकाशी । जनपद उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में शुरू की गई शटल हेली सेवा पिछले पांच महीनों से बंद पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों को विशेष रूप से आपातकालीन हालात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा और मानसून सीजन के दौरान भी इस सेवा के बंद रहने से इसका कोई लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।
गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा सहस्त्रधारा (देहरादून) से जोशियाड़ा के बीच यह हेली सेवा शुरू की गई थी, जिससे यात्रा और चिकित्सा जैसी आवश्यकताओं के लिए सुविधा मिली थी। लेकिन कुछ ही महीनों के संचालन के बाद यह सेवा अचानक बंद कर दी गई और अब तक पुनः शुरू नहीं की गई है।
स्थानीय नाराजगी और मांगें
कांग्रेस नेता विजेंद्र नौटियाल ने इसे प्रदेश सरकार की केवल “दिखावटी पहल” करार देते हुए कहा कि आपदा संभावित क्षेत्र उत्तरकाशी के लिए यह सेवा अति आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों रुपये की लागत से बने हेलिपैड का अब कोई उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे सरकारी संसाधनों की भी बर्बादी हो रही है।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
नागरिक उड्डयन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि सेवा बंद होने के कारणों की जानकारी ली जा रही है और जल्द ही इसे दोबारा शुरू करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
मुख्य बिंदु:
- 5 माह से जोशियाड़ा में हेली सेवा बंद
- स्थानीय लोगों को आपात स्थितियों में भारी दिक्कत
- चारधाम यात्रा में भी नहीं मिल पाया लाभ
- शासन से हेली सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग