छोई गांव में बिजली चोरी करते पकड़े गए चार ग्रामीण, मुकदमा दर्ज
कालाढूंगी ऊर्जा निगम की टीम ने छोई गांव में छापा मारकर चार ग्रामीणों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
सतर्कता विभाग के एसडीओ अमित चंद्र आर्य ने बताया कि किशनपुर छोई निवासी
- नरेंद्र सिंह लटवाल
- भगवत सिंह
- कृपाल सिंह
- संदीप कुमार
के खिलाफ रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जांच में यह भी सामने आया कि नरेंद्र सिंह चोरी की बिजली से पोल्ट्री फार्म भी चला रहा था।
ऊर्जा निगम की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अन्य उपभोक्ताओं को भी चेतावनी दी गई है कि बिजली चोरी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।