बस की टक्कर से खाई में गिरा ई-रिक्शा, हादसे में सात साल की बच्ची की मौत, छह घायल

सागर। सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागर-दमोह सड़क मार्ग पर शनिवार शाम सागर से पन्ना जा रही बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, बहन समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों को सागर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को गढ़ाकोटा से जब्त कर लिया है। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई। सानौधा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में परसोरिया और झांसी के रहने वाले लोग शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, कुछ लोग ई-रिक्शा से सागर से परसोरिया जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे सानौधा तिराहे के आगे सागर से पन्ना जा रही बस ने सड़क पर आगे चल रहे ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। बस की टक्कर से ई-रिक्शा पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। उसमें सवार अलशिफा पिता मोहम्मद इरफान (7) निवासी परसोरिया सानौधा की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में अलशिफा की मां शकीना (35), बहन आयशा (4), रेशमा खान (35), रोजी (15), अरसी खान (4) और शेख समीर गफ्फार (24) निवासी परसोरिया घायल हो गए। ये सभी ई-रिक्शा में बैठकर टोल टैक्स से घर जा रहे थे। मृतिका अलशिफा के पिता की परसोरिया में गैस वेल्डिंग की दुकान है। वह मूलतः झांसी के रहने वाले हैं। सानौधा पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply