मसूरी में पर्यटकों की भीड़, मूसलधार बारिश के चलते होटलों में हुए कैद
मसूरी। मसूरी में मूसलाधार बारिश जारी है, जिसके चलते यहां घना कोहरा छाया हुआ है। इस कारण यहां के लोगों ने पांच दिन से धूप नहीं देखी है। वहीं, शनिवार, रविवार और 15 अगस्त की छुट्टी के चलते पर्यटकों की आमद लगातार जारी है।
मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार, रविवार शाम तक होटलों में औसतन 80 से 90 प्रतिशत तक पर्यटकों की आक्यूपेंसी हो चुकी है, लेकिन रविवार दोपहर बाद से जारी मूसलाधार वर्षा से पर्यटक होटलों में ही कैद होकर रह गए हैं।
पर्यटकों की आमद बढ़ने से किंक्रेग-लाइब्रेरी-जीरो प्वाइंट मार्ग, मालरोड तथा मैसानिक लाज-पिक्चर पैलेस-लंढोर मार्ग पर रविवार को दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर भी यातायात पर दबाव बढ़ गया है। रविवार शाम को सुवाखोली से बाटाघाट तक वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े।