सचिवालय सेवा के कर्मियों को सौगात, विशेष भत्ता 35 फीसदी बढ़ा, आदेश जारी

देहरादून। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सचिवालय संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलने वाला 50 प्रतिशत विशेष भत्ता 35 फीसदी बढ़ गया है। अब सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ग्रेड वेतन का 85 प्रतिशत विशेष भत्ता मिलेगा। सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी कर दिए।

आदेश के मुताबिक, सचिवालय संवर्ग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को एक अगस्त से 85 प्रतिशत सचिवालय विशेष भत्ता दिया जाएगा। अभी तक ये भत्ता 50 प्रतिशत दिया जा रहा था। वित्त विभाग से अनुमति मिलने के साथ ही ये आदेश जारी किया गया है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि सचिवालय विशेष्ज्ञ भत्ते की पुनरीक्षित दरें केवल सचिवालय संवर्गीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ही अनुमन्य होंगी। इस आदेश से सचिवालय सेवा के अधिकारियों, कर्मचारियों में खुशी की लहर है। सचिवालय में सचिवालय सेवा के करीब 1600 अधिकारियों, कर्मचारियों को इस आदेश का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply