बिजली आपूर्ति बाधित होने पर पार्षद से अभद्रता

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर चार में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर एक व्यक्ति ने पार्षद को फोनकर गालीगलौज कर दी। पार्षद ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पार्षद सुशील मंडल ने तहरीर में बताया कि 27 जून को उनके वार्ड में एक स्कूल के पास लगा ट्रांसफार्मर फूंक गया।

सूचना मिलने पर 28 जून को ट्रांसफार्मर ठीक करा दिया। 28 जून की रात करीब 12 बजे बिजली चली गई। आरोप है कि इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आई और कॉल करने वाला उन्हें गालियां देने लगा। कॉल करने वाले ने बताया कि बिजली जाने से उसके घर में खाना नहीं बना।

आरोप है कि फोन पर वह व्यक्ति जान से मारने की धमकी देने लगा। एसएचओ सुंदरम शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply