ब्रेक फेल : मकान में घुसा लोक निर्माण विभाग का रोड रोलर
ऋषिकेश। रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के पास लोनिवि का रोलर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। घर के बाहर बैठे लोगों बाल बाल बचे। लोनिवि ने फिलहाल मकान मालिक को लिखित रूप से पत्र देकर जल्द ही उनके क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया गया है।
रविवार को शहर में रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के पास लोक निर्माण विभाग के रोलर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण रोड रोलर ढलान पर पीछे की तरफ अनियंत्रित होकर दौड़ने लगा और एक घर में जा घुसा।
इस दौरान घर के बाहर बैठी मकान मालिक देवेंद्र कौर की मां और भाई की जान बाल बाल बच गई। घटना के बाद मौके से रोड रोलर का चालक फरार हो गया। घटना के बाद लोनिवि के सहायक अभियंता राजेश चौहान और अवर अभियंता राहुल कुमार मौके पर पहुंचे।
उन्होंने घटना का निरीक्षण किया। मकान मालिक को भरोसा दिलाया कि उनके मकान के नुकसान की भरपाई लोनिवि करेगा। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग का सरकारी रोड रोलर जी-20 के कार्य के लिए जा रहा था। इस दौरान रोड रोलर का ब्रेक फेल हो गया और एक मकान में जा घुसा।