बैंक प्रबंधक के खिलाफ दस लाख की धोखाधड़ी की रिपोर्ट

जसपुर। एक व्यापारी ने अपने भाई और पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा के प्रबंधक के खिलाफ दस लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।

मोहल्ला नई बस्ती निवासी आबिद हुसैन ने कहा कि उसके भाई राशिद हुसैन निवासी मोहल्ला नई बस्ती हाल निवासी चौधरी कॉलोनी हल्द्वानी ने उसके नाम से एक फर्म को रजिस्टर्ड कराया था।

भाई ने फर्म की लिमिट का खाता पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा जसपुर में खुलवाया गया। उसके भाई राशिद हुसैन ने बैंक कर्मचारियों एवं शाखा प्रबंधक उदय भारती के साथ मिलकर अपनी फर्म जैद इंटरप्राइजेज में रुपये ट्रांसफर किए।

घटना की तहरीर उसने 8 सितंबर 2022 को कोतवाली पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 16 सितंबर 2022 को एसएसपी को तहरीर दी पर सुनवाई नहीं हुई।

Leave a Reply