हरीश रावत ने अपने पैतृक गांव दी काफल पार्टी
भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने पैतृक गांव मोहनरी में काफल की पार्टी की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ सिलबट्टे में पिसे नमक के साथ रसीले काफल का स्वाद लिया।
बृहस्पतिवार को काफल पार्टी में पूर्व सीएम रावत ने कहा कि पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने का उनका हमेशा प्रयास रहा है। ये उत्पाद हमें हमारी जड़ों से बांधे रखते हैं। आज देश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने की बात हो रही है। उन्होंने अपनी सरकार में मडुआ, झिंगोरा सहित अन्य पहाड़ी उत्पादों को विशेष पहचान दिलाई।
वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उन्होंने रावत को दो क्विंटल काफल और सिलबट्टे में तैयार किया गया नमक भेंट किया। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, कैलाश पंत, प्रमोद आर्य आदि रहे।