बिना लाइसेंस चल रही थीं दुकानें, नोटिस जारी
देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने यहां खदरी रोड़, खैरी खुर्द, श्यामपुर फाटक के आसपास करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों की जांच की।
इस दौरान टीम ने मसाला, चायपत्ती, नमकीन और वेफर के चार सैंपल लिए। इसके अलावा बिना लाइसेंस संचालित हो रही चार दुकानों को नोटिस भी जारी किया।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में राधा और ओम ट्रेडर्स की दुकान से चायपत्ती, नमकीन, मसाला और वेफर के सैंपल लिए गए। सभी सैंपलों को रुद्रपुर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
इसके अलावा बिना लाइसेंस के संचालित हो रही दुकान गुप्ता वैरायटी स्टोर, पेटवाल डेयरी एडं कंनफेक्शनरी और राधिका फूड एडं अंशिका डेयरी को नोटिस दिया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।