सरकारी जमीन की जांच के दौरान फायरिंग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई सहित दो घायल
हरिद्वार।
हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों की जांच करने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने ही फायरिंग की घटना हो गई।
इस फायरिंग में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई और प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान तथा उनके एक रिश्तेदार कृष्णपाल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सचिन चौहान को पेट में गोली लगी है। दोनों घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अमला गांव में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों के सत्यापन के लिए पहुंचा था। इसी दौरान भाजपा से जुड़े दो पक्ष आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।
विवाद बढ़ने के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। फायरिंग के बाद सचिन चौहान मौके पर ही गिर पड़े, जबकि उनके रिश्तेदार कृष्णपाल भी घायल हो गए।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही घटनाक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फायरिंग किन परिस्थितियों में हुई, गोली किसने चलाई और विवाद की असली वजह क्या थी, इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

