नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से फसलों को लाभ, किसानों के चेहरे खिले
नैनीताल।
नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से किसानों को बड़ी राहत मिली है। इस बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी पहुंची है, जिससे गेहूं, सरसों, जौ, मटर और आलू की फसलों को लाभ हुआ है। वहीं बर्फबारी के चलते सेब उत्पादक किसान भी खासे खुश नजर आ रहे हैं।
धानाचूली, पहाड़पानी, मुक्तेश्वर, रामगढ़, हरतोला, नथुवाखान, मनाघेर और नाई क्षेत्र में हुई बारिश से रबी की फसलों को जीवनदायिनी नमी मिली है। नगदल के किसान गणेश दत्त जोशी और महतोलियागांव के सुरेश भट्ट ने बताया कि किसान लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे और यह बारिश खेती के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।
शुक्रवार को हुई बारिश और रात में हुई बर्फबारी से सेब के बागानों को भी फायदा पहुंचा है, जिससे आने वाले मौसम में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि, बर्फबारी के कारण पहाड़पानी–धानाचूली मोटर मार्ग शुक्रवार रात बंद हो गया, जिससे कई वाहन चालक और यात्री रास्ते में फंस गए और उन्हें वाहनों में ही रात गुजारनी पड़ी। शनिवार को मार्ग खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
कुल मिलाकर बारिश और बर्फबारी ने जहां किसानों के लिए उम्मीद की किरण जगाई है, वहीं ठंड में भी इजाफा हुआ है।

