दून एयरपोर्ट पर धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, CISF डॉग स्क्वायड और कमांडो विंग ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

जौलीग्रांट (देहरादून)।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एयरपोर्ट के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह को खास बना दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण CISF के डॉग स्क्वायड और कमांडो विंग की शानदार प्रस्तुतियां रहीं। डॉग स्क्वायड ने यात्रियों के सामान में छिपाए गए विस्फोटकों की पहचान, आपात चिकित्सा स्थिति में CISF टीम को मेडिकल किट उपलब्ध कराना, फायर हूप जंप समेत कई रोमांचक करतब दिखाए।

वहीं CISF की कमांडो विंग ने अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करते हुए आपात परिस्थितियों से निपटने की अपनी दक्षता और साहस का परिचय दिया।

एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सी.एच. नेगी ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट को विश्व-स्तरीय सुविधाओं से लैस करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एयरपोर्ट के अंदर और बाहर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नए एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान एटीसी टावर में नए ऑटोमेटिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं, जिससे अधिक विमानों के संचालन और उनकी आवाजाही को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके अलावा, रनवे विस्तार की योजना पूरी तरह तैयार है और राज्य सरकार से भूमि मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के अंदर भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर नई और आधुनिक कुर्सियां लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply