सुनियोजित हत्या की कोशिश, दिनदहाड़े भीड़ के बीच फिल्मी अंदाज में हुई फायरिंग

रुड़की/लक्सर।
पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर जा रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया। पुलिस और न्यायालय की सुरक्षा के बावजूद, फ्लाईओवर पर जाम के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े भीड़ के बीच अंधाधुंध फायरिंग की और असलाह लहराते हुए फरार हो गए। घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर पेशेवर शूटर थे और उनकी यह कार्रवाई गैंगवार से भी जोड़कर देखी जा रही है।

विनय त्यागी ने पहले ही न्यायालय में अपनी हत्या का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। कोर्ट में पेशी के दौरान उसे सुरक्षा देने के लिए एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात थे, वहीं रास्ते में भी पुलिसकर्मी सुरक्षा पर तैनात थे।

विनय त्यागी मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के निवासी हैं और वर्तमान में मेरठ के जागृति विहार में रहते हैं। उन पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में हत्या, लूट, डकैती और धोखाधड़ी सहित 40 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। उनकी पत्नी निशी त्यागी पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं।

वारदात के समय विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं – गर्दन के समीप, पेट और छाती के पास और हाथ में लगी। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें लक्सर सीएचसी से हरिद्वार जिला अस्पताल और फिर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

दिनदहाड़े फ्लाईओवर पर गोली चलने से लोगों में हड़कंप मच गया। भीड़ के बीच हमलावर असलाह लहराते हुए भाग गए, लेकिन किसी नागरिक को गोली नहीं लगी। पुलिसकर्मियों के पास एसएलआर होने के बावजूद भीड़ और वाहन की स्थिति के कारण जवाबी कार्रवाई का मौका नहीं मिला। घटनास्थल से गोलियों के खोखे और वाहन पर निशान बरामद हुए हैं।

Leave a Reply