जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, विशेषज्ञ डॉक्टरों के शिविर में जाने से लोगों को हुई परेशानी
सोमवार को जिला अस्पताल खुलने के साथ ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अस्पताल में कुल 550 मरीजों की ओपीडी दर्ज की गई, जबकि मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में 381 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सुबह से ही मरीजों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुखार, पेट दर्द, आंख, कान दर्द सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए लोग अस्पताल पहुंचे।
हालांकि, जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ और ईएनटी सर्जन के शिविर में चले जाने के कारण दूर-दराज क्षेत्रों से आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धौलादेवी, लमगड़ा, भैंसियाछाना, ताकुला, दन्यां, बाड़ेछीना समेत अन्य क्षेत्रों से आए मरीजों को आवश्यक उपचार नहीं मिल सका।
मजबूरी में कई मरीजों को पांच किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल जाना पड़ा। वहां भी मरीजों की अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कुछ मरीजों ने समय पर इलाज न मिलने के कारण निजी अस्पतालों का रुख किया, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा और उनकी जेब ढीली हो गई।

